logo

Reel के चस्‍के में चली गई पति-पत्नी और 2 साल के मासूम की जान, लखीमपुर खीरी में ट्रेन से कटकर मौत

लखीमपुर खीरी जिले में रील बनाने के फेर में तीन लोगों की मौत हो गई। ये तीनों लोग सीतापुर से 40वां का मेला देखने आए थे। रेलवे नहर पुल पर दंपती रील बनाने लगे। गोद में दो साल का बच्‍चा था। इतने में ट्रैक पर रेल आ गई और इनकी मौत हो गई।

66
11308 views