हरिद्वार रोड़ पर बने मालन नदी के पुल पर चलना हुआ दुभर
नजीबाबाद के मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड़ पर बने मालन नदी के पुल पर बनी सड़क जगह जगह से टूटी हुई है, जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है, और ना ही कोई नेता इस ओर इसमें दिलचस्पी ले रहे है, पुल से सारा दिन हल्के और भारी वाहन चलते है और उत्तराखंड के लगभग सभी वाहन इसी पुल से गुजरते है l पुल पर 2 से 3 फुट के गड्ढे बने हुए है l पुल भी लगभग 50 साल से अधिक वर्ष पुराना हो चुका है, l