logo

हरिद्वार रोड़ पर बने मालन नदी के पुल पर चलना हुआ दुभर

नजीबाबाद के मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड़ पर बने मालन नदी के पुल पर बनी सड़क जगह जगह से टूटी हुई है, जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है, और ना ही कोई नेता इस ओर इसमें दिलचस्पी ले रहे है, पुल से सारा दिन हल्के और भारी वाहन चलते है और उत्तराखंड के लगभग सभी वाहन इसी पुल से गुजरते है l पुल पर 2 से 3 फुट के गड्ढे बने हुए है l पुल भी लगभग 50 साल से अधिक वर्ष पुराना हो चुका है, l

111
5005 views