logo

सरपंच की लापरवाही सरकारी स्कूलों में भरा पानी बच्चे व स्टाफ परेशान:- ग्राम निरारा

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की तहसील कैलारस के अंतर्गत आता है निरारा गांव:-
सरपंच के कार्य इतने विकासशील हैं के गांव के शासकीय स्कूलों में पानी का भराव हो रहा है सरपंच ने कुछ इस तरह मिट्टी डलवाई है की पानी का निकास बंद हो गया है और अब सरकारी स्कूलों में पानी भर रहा है जहां पर बच्चों व स्टाफ को जाने के लिए कमर तक पानी में होते हुए वह दूसरों के मकान में होते हुए निकलना पड़ता है हमने स्कूल के प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि सरपंच को वह कई बार बोल चुके हैं लेकिन अभी तक इसका कोई बंदोबस्त नहीं हुआ है प्रिंसिपल जी अपने अधिकारियों को भी कई बार लिखित पत्र दे चुके हैं लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला और सरपंच जी के कार्य तो इतने महान हैं की मिट्टी कुछ इस तरीके से डलवाई है की जो पानी का निकास था वह भी बंद हो चुका है सरपंच जी सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हैं विकास गया भाड़ में फिर चाहे सरकारी स्कूलों में पानी भरे या आम नागरिकों के घरों में पानी भरे। गांव की समस्याएं सरपंच जी तो सुनते नहीं है क्योंकि उनको सिर्फ अपने पैसे से मतलब है।
Write:-
Mr. Pankaj Dhakad
Call:- 8959286587

0
5 views