logo

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में गिद्धों की संख्या में दिखी वृद्धि


कतर्नियाघाट में बढ़ा गिद्धों का कुनबा 

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में गिद्धों की संख्या में इजाफा हुआ है । पिछले वर्ष की तुलना में  गिद्धों की गणना में बढ़ोतरी दर्ज की गई है । प्रभागीयवनाधिकारी यशवंत ने बताया कि पिछले बार गिद्धों की संख्या 35 थी जो कि इस बार बढ़कर  159 हो गई है l उन्होंने बताया कि मोतीपुर रेंज में 25, ककरहा रेंज में 16, कतर्नियाघाट रेंज में 10, सुजौली रेंज में 108 सहित कुल संख्या 159 हो गई है।  उन्होंने बताया कि इनमें हिमालयी काला सफेद व देसी गिद्ध देखे गए हैं।

129
14762 views