logo

नामांकन दाखिल करते ही जगदीश यादव ने दिया भाजपा प्रत्याशी को झटका


कोसली,
कोसली से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जगदीश यादव ने नामांकन करते ही कोसली से भाजपा के उम्मीदवार अनिल यादव के गांव में सेंध लगते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और कोसली से आम आदमी की टिकट लेकर आए हिम्मत यादव को आपने पाले लेकर अनिल यादव को झटका देकर गांव में सेंध लगाने का काम किया है।हिम्मत यादव पिछले काफी समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन ज्यो ही जगदीश यादव ने कोसली से कांग्रेस पार्टी की टिकट मिली हिम्मत यादव ने आम आदमी पार्टी की टिकट मिलने के बाद भी नामांकन दाखिल नही किया और जगदीश यादव के समर्थन में कांग्रेस का दामन थाम लिया।जिससे जगदीश यादव को डहीना के आस पास के गांवों में फायदा मिल सकता है।

113
3841 views