logo

बस स्टैंड आरा संत हॉस्पिटल के पास साफ सफाई अभियान चलाया गया।

आज बस स्टैंड आरा संत हॉस्पिटल के पास साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे काफी दिनों से जमे हुए कचड़े को साफ किया गया। उक्त अभियान में मेयर द्वारा त्वरित कार्यवाई की गई। अभियान में बीजेपी बड़हरा विधान सभा प्रभारी आदित्य सिंह,वार्ड 40 के वार्ड कमिश्नर एवं समाज सेवक गुडु जी आदि लोग शामिल हुए।

68
3816 views