logo

आज देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगार युवा पीढ़ी हैं जिन्हे इस देश की सरकार एक रोजगार तक मुहैया नहीं करवा पा रही है।

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि 22/09/2024 को हमारे देश के बेरोजगार और डबल स्किल्ड अप्रेंटिस भाई बेरोजगारी की मार को सहते सहते माननीय रेल मंत्री जी से सीधी भर्ती के लिए मांग करते करते निराशा से हताश होकर दिनांक 22/09/2024 को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो गए हैं, फिर भी माननीय रेल मंत्री जी बेरोजगार अप्रेंटिस युवा की गुहार को सुनने को तैयार नहीं हैं। मुझे तो इस देश की आने वाले युवा पीढ़ी की भविष्य के बारे में सोचते हुए भी आज डर लगता है कि जो बच्चे आने वाले भविष्य के उगता सूरज हैं उनका क्या होगा इस देश में जब इस देश के आज के युवा ही बेरोजगारी की मार को सहने के लिए विवश हो गए हैं।
मैं इस देश की भविष्य को आज ही देख रहा हूं और यह सोचने के लिए आश्वस्त नहीं हो पा रहा हूं कि हमारे आने वाले बच्चों को किस तरह का भविष्य मिलने वाले हैं।
माफ कीजिएगा मेरे प्यारे देशवासियों आज मैं अपने बच्चों के हित को सोच कर परेशान हूं लेकिन शायद आप अभी तक यह सोचने को तैयार नहीं हुए हैं ।

11
4439 views