गुनौर पुलिस ने दिखाई सक्रियता,संतो के साथ मारपीट करनेवाले आरोपी गिरफ्तार
गुनौर (पन्ना )। गुनौर जनपद के सामने कल दो लोगो ने संत वेषधारियो के साथ सरेराह मारपीट की थी जिसका वीडियो वाट्सअप ग्रुपो में वायरल होते ही गुनौर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मारपीट करनेवाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फरियादी संतोष गिरी निवासी पन्ना की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पूरन सिंह ठाकुर ,राजेश दहायत निवासी समाना के ऊपर सरेराह मारपीट करने पर आई पी सी की धारा 294,323,506,34 कायम कर कार्यवाही की गई है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में ए पी सिंह बघेल थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस स्टॉप थाना गुनौर का सराहनीय योगदान रहा।