इंदौर मध्य प्रदेश की सत्यमित्र राजलक्ष्मी सोसायटी में गणेश उत्सव की मची मच धूम
इंदौर की सत्य मित्र राजलक्ष्मि सोसायटी में गणेश चतुर्थी धूम धाम से मनाई जा रही है दस दिनों तक होने वाले इस उत्सव में प्रतिदिन नए नए कारिक्रम हो रहे हैं .इसी उपलक्छ में सरोजिनी दुबे द्वारा महाभारत और महा काली पर आधारित नाट्य की अद्भुत प्रस्तुति सोसाइटी के बच्चों द्वारा की गई जिसकी पुरे इंदौर शहर में सराहना हो रही है . सरोजनी जी पेशे से ज्योतिष वास्तु शास्त्री टैरो रीडर और नुमेरोलॉजिस्ट हैं .इन्हें हाल ही में दिल्ली में हुए अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष समारोह में रोहिणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.