logo

कोटा।।।। आखिर क्यों नहीं थम रहा,, कोटा के हास्टलो में दहरदनाक मौतों चक्र।।

कोटा.15सितंबर।।
राजीवगांधी नगर इलाके में एक हॉस्टल की आठवीं मंजिल से नीचे गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया,,
मृतक 21 वर्षीय अजय सैनी नान्ता करणी नगर का निवासी था ,, मोर्चरी के बाहर परिजनों ने हॉस्टल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा कर दिया,,
परिजनों ने धरना देकर आक्रोश जताया और मुआवजे की मांग उठाई,,, परिजनों ने हॉस्टल संचालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया,,,
मांगे पूरी नहीं होने पर मृतक का शव उठाने से इनकार कर दिया,,,
मृतक अजय सैनी अपने माता-पिता का ईकलौता पुत्र था,,
अजय हॉस्टल में फिनिशिंग का काम करने के लिए गया था इसी दौरान आठवीं मंजिल से नीचे गिर गया,,,
हालांकि अजय सैनी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन दम तोड़ दिया ,,
एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाना है ,,
फिलहाल जवाहर नगर थाना पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है,

156
14519 views