समउर बाजार का डोल मेला धूम धाम से संपन
कुशीनगर। समउर बाजार तमकुही राज में डोल मेला आज धूम धाम से संपन हुआ। इस मेले में लाखो लोग आए और मेले का बहुत शान्ति पूर्वक देखा और सुना । इस मेले में तीन अखाड़ा निकलता है जिसको बहुत ही सरल तरीके से संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसको समउर चौकी और तमकुही राज थाने की फोर्स मौजूद रहकर इसको सही तरीके से सम्पन कराया।