राह चलते बजुर्ग से छीना मोबाइल
अमृतसर। आज सुबह 8:15-8:30 के बीच एक बुजुर्ग बाजार से घर आ रहे थे। दो लोग पीछे से एक्टिवा स्कूटर पर आए और उनकी ऊपर वाली जेब से मोबाइल निकाल कर भाग गए। ये घटना शहर के अंदर मेन इलाका शक्ति नगर नज़दीक M.P Memorial Public School का है। ये हालत है पंजाब के शहर अमृतसर की और पुलिस सिर्फ और सिर्फ चालान काटने पर लगी है। सी सी टीवी कैमरे से पता लगा की एक्टिवा पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी है। ऐसे लोग पुलिस नहीं पकड़ती लेकिन जो लोग मासूम होते हैं उनके चालान काटे जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए लॉ एंड ऑर्डर तो है ही नहीं जब से आप की सरकार आई है। लगता है आप सरकार ही ऐसे लोगो का संरक्षण कर रही है और ये लोग इनकी रहनुमाई में बिना किसी से डरते हुए ऐसे काम हद से ज्यादा कर रहे हैं।