logo

अनियंत्रित होकर डम्फर पलटा ड्राइवर खलासी को आई मामूली चोटें

अनियंत्रित होकर डम्फर पल्टा ड्राइवर खलासी को आई मामूली चोटें

संवाददाता सुदीप कुमार बाराबंकी

बाराबंकी:- बदोसरांय से कोटवाधाम टिकैतनगर मार्ग मदारपुर गांव के हनुमान मंदिर के निकट नव निर्मित पुल के पास डम्फर पल्टा ड्राइवर खलासी को मामूली चोटें आईं जिनका प्रायवेट चिकित्सक के पास उपचार कराया गया।कुछ ही देर में सडक पर जाम लग गया।इसी दौरान बाढ क्षेत्र का निरीक्षण करने जा रहे तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा भी जाम में फंस गए।उनके गार्डो के प्रयास से जाम हटा।

बताते चलें कि बदोसरांय कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग हनुमान मंदिर के पास नव निर्मित पुल के पास डम्फर नम्बर यू पी 78 एच एन 8435 अनियंत्रित होकर खन्तियों में पलट गया जिसमे ड्राइवर व खलासी को चोटें आंयी जिनका प्रायवेट चिकित्सक के पास उपचार कराया गया। डम्फर पल्टने से सडक पर जाम लग गया बाढ क्षेत्र में जा रहे तहसीलदार भी जाम में फंसे उनके गार्डों ने जाम हटवाया।

0
17 views