logo

किशनगंज के पौआखाली थाना क्षेत्र में एसएसबी के जवानों ने दो तस्कर को खदेड़ कर पकड़ा, तलाशी के दौरान 48.62 ग्राम मिथाइलीन डाइऑक्साई एम्फ़ैटेमन (MDMA) पदार्थ बरामद किया

किशनगंज के पौआखाली थाना क्षेत्र में एसएसबी के जवानों ने दो तस्कर को खदेड़ कर पकड़ा, तलाशी के दौरान 48.62 ग्राम मिथाइलीन डाइऑक्साई एम्फ़ैटेमन (MDMA) पदार्थ बरामद किया, गिरफ्तार युवक की पहचान भातगांव के इम्तियाज आलम और कमाती के नौशाद आलम के रुप में हुई। बाइक और मोबाइल के साथ एसएसबी ने पौआखाली थाना के हवाले किया

41
809 views