logo

झलारा मे हर वर्ष की भांति पर्युषण के समापन पर पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई

झलारा तहसील मुख्यालय पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्युषण के समापन पर पूर्णिमा को शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में नवंकार मंत्र के उच्चारण के साथ जैन धर्मावलंबियों ने हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा बस स्टैंड पर स्थित नेमिनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ होकर गांव से होते हुए जैन नोहर स्थाल पर पहुची। वहां बच्चों, महिलाओ और पुरुषों ने गरबा खेला। वहां से लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में शोभायात्रा यात्रा रुकी और जैन धर्मावलंबियों ने धार्मिक गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर से होली चौक होते हुए वन नाका तथा वहां से जैन मंदिर परिसर में शोभायात्रा रुकी। जैन मंदिर परिसर में भगवान की स्तुति की गई और पूजा अर्चना के साथ विभिन्न धार्मिक क्रिया विधि हेतु बोलियां बोली गई। अंत में प्रसाद वितरित किया गया।

74
9474 views