logo

Budaun News: बुखार से तीन वर्षीय मासूम की मौत

गांव घुडेली निवासी तीन वर्षीय बालक की बृहस्पतिवार को बुखार से मौत हो गई, जबकि उसके दादा और बहन बुखार से तप रहे हैं। इसके अलावा गांव में भी कई लोग बुखार के पीड़ित हैं, जिनका उपचार जिले के अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है।

दातागंज थाना क्षेत्र के गांव घुडेली में भी बुखार फैल चुका है। कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। गांव निवासी सुरेश के तीन वर्षीय बेटे बिल्लू को सात दिन से बुखार आ रहा था। पहले उसका उपचार सीएचसी दातागंज से चल रहा था। तबीयत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद बरेली में उसकी मौत हो गई। वहीं सुरेंद्र के पिता ओमकार व बेटी सृष्टि बुखार से तप रहे हैं। इनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में 40 से अधिक लोग बुखार की चपेट में है।

स्वास्थ्य शिविरों में मिले 480 बुखार पीड़ित, 26 मलेरिया के मरीज

बदायूं। जिले में बुखार का प्रकोप देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर रोज शिविरों का आयोजन कर रहा है। जगत समेत 22 गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में बृहस्पतिवार को 480 बुखार से पीड़ित लोग मिले। जिनका स्वास्थ्य टीम द्वारा उपचार व जांच की गई। टीम ने 920 बुखार पीड़ितों की जांच कर दवा दी। 480 बुखार पीड़ित मरीज मिले हैं। 470 मरीजों की मलेरिया की जांच की गई। इसमें से 11 पीवी तथा 15 पीएफ मलेरिया संक्रमित मरीज मिले हैं। टीम ने 653 क्लोरोक्वीन टेबलेट का वितरण किया। 579 लोगों को ओआरएस के पैकेट दिए गए।



#BADAUN #BADAUNNEWS #DATAGANJNEWS
#BUDAUNNEWS #NEWSBADAUN

8
4933 views