गणेश विसर्जन निमित्त श्री गणेश देवस्थान सेवा समिती व्दारा महादेव घाट परिसर में ‘‘बुंदी प्रसाद ’’ वितरण कार्यक्रम संपन्न
प्रती वर्ष नुसार इस वर्ष भी श्री गणेश देवस्थान सेवा समिती व्दारा महादेव घाट परिसर ‘‘बुंदी प्रसाद ’’ वितरण कार्यक्रम कॅन्टोमेंट मे महादेवघाट कर्णिका नदी के तट पर संपन्न हुवा संस्था व्दारा यह सेवा कार्य विगत 21 वर्षो से किया जा रहा है । सुबह 9 बजे से कामठी तथा आसपास के अंतीम सार्वजनिक गणेश मंडल तथा घरेलु गणपती के विसर्जन तक रात 3:30 बजे तक संस्था के सभी पदाधिकारीयो व्दारा यह सेवा कार्य किया गया जिसमे 211 किलो बुंदी का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया । इस कार्यक्रम मे कामठी के सभी गणमान्य व्यक्तीयों व्दारा उपस्थिती लगाई । कॅन्टोमेंट बोर्ड,पोलीस प्रशासन तथा कामठी नगरपरिषद के व्दारा सभी भक्तो को सुविधाजनक विसर्जन करने हेतु उत्तम व्यवस्था की गई थी । सभी गणेश मंडलो तथा गणमान्य व्यक्तियो व्दारा समिती व्दारा किये जानेवाले इस धार्मिक सेवा कार्य की सराहना की ।
जय श्री गणेश 🙏🙏