logo

जिला अस्पताल मंझनपुर का होम्योपैथिक का डॉक्टर आरके शर्मा दरियापुर चौराहा पर बनाया निजी मिनी जिला अस्पताल

कौशांबी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने गाइडलाइन में जारी किया है और सख्त आदेश भी दिया है कि सरकारी अस्पतालों का कोई भी डॉक्टर कहीं पर अपना निजी अस्पताल नहीं चलाएगा इसके बावजूद भी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अपने मनमानी पर उतारू है ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर चौराहा के पास अपने निजी भवन में भवन डॉक्टर आरके शर्मा जिला अस्पताल का बोर्ड लगाकर अपने घर के भीतर मिनी जिला अस्पताल खोल दिया है जबकि यह डॉक्टर जिला अस्पताल मंझनपुर कौशांबी में होम्योपैथिक का सरकारी डॉक्टर है होम्योपैथिक का डॉक्टर होने के बावजूद एलोपैथ का सर्जन कैसे हो सकता है यह बड़ा विस्मय की बात है शुक्रवार के दिन इस अस्पताल में घुस कर मीडिया कर्मियों ने देखा तो मिनी अस्पताल के भीतर चेंबर ,एलोपैथिक की दवाइयां ,खून जांच का लैब और बेड दिखाई दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

0
17 views