logo

जिला कलेक्टर ने स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी*

*जिला कलेक्टर ने स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी*

सलूंबर, 20 सितम्बर। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज सलूंबर बस स्टैंड से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। प्रत्येक नागरिक के छोटे-छोटे प्रयासों से शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान पंद्रह दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़ा गया है। इनके माध्यम से भी आमजन में जागरुकता के प्रयास होंगे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पखवाड़े का आयोजन केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप किया जाए। इस दौरान प्रत्येक क्षेत्र में जागरुकता गतिविधियां हों। सरकारी कार्यालयों में भी साफ-सफाई की जाए। इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और घर के आसपास से स्वच्छता की इस मुहीम की शुरुआत करें।

इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में और इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इस अभियान की मुख्य थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है। हमें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना है। अपने घर, मोहल्ले तथा शहर को स्वच्छ रखना है। अपने घरों में सूखा व गीला कचरा अलग—अलग करने व गीले कचरे से घरों में खाद बनाने के लिए व स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं प्लास्टिक के प्रतिबंधित उत्पादों की जानकारी देकर, कपडे एवं जूट के थैलों का प्रयोग करने के बारे में बताया।

जिला कलेक्टर ने सभी को सलूंबर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई तथा आमजन से भी सलूंबर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

कार्यक्रम का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर में हुआ इस दौरान मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद आयुक्त गणपत लाल खटीक, सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर, डॉ जगदीश जोशी, कालु राम मीणा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण और छात्र छात्राए उपस्थित थे।
––00––

102
13979 views