ग्राम छाबड़ा में खस्ताहाल हुए रास्ते
ग्राम छाबड़ा जनपद सम्भल में गांव के सभी रास्ते पानी की टंकी के लिए डाले गए पाईप लाइन से जर्ज़र हो चुके है जिसे ना तो नलकूप विभाग/ग्राम प्रधान ने अभी तक सही नहीं कराया है।जिसके कारण ग्रामीणों में भारी रोष है।गांव के नंदकुमार एवं दिग्विजय इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भी कर चुके है परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, समस्या जस की तस है।आलोक चौहान ग्राम छाबड़ा सम्भल उत्तर प्रदेश