logo

गुजरात के वलसाड जिले के उमरगाम से मेरा छोटा भाई गुमशुदा है। अगर किसी को कोई जानकारी मिले तो कृपया मेरे नंबर पर कॉल करे।

गुजरात के वलसाड जिले के उमरगाम से मेरा छोटा भाई ३१/०८/२०२४ से गुमशुदा है। उसका नाम राहुल रमेशचंद्र पंड्या है। ऊंचाई ५ / ५.५ के आसपास है। वो आखिर में उमरगाम स्टेशन में दिखाई दिया था। अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला।
कृपया किसी को भी कोई जानकारी मिले तो मुझे ८९०५५५३००९ / ९९१३९५५४७७ पे कोल या मेसेज कर सकते है।
मुझे आशंका है की वो महाराष्ट्र के पालघर या दहानू में हो सकता है।

110
9970 views