
सरकारी कॉलेज में चौकीदार ने किया सुसाइड:सीढ़ियों की रेलिंग पर लगाया फंदा; परिजन बोले- पैर जमीन को छू रहे थे, मर्डर कर लटकाया है
परिजनों ने मर्डर की आंशका जताई है।
बाड़मेर: सरकारी कॉलेज में सीढ़ियों की रेलिंग से लटक कर चौकीदार ने सुसाइड कर लिया। जवान कॉलेज में ही ड्यूटी पर तैनात था। परिजनों को आशंका है कि उसका मर्डर हुआ है। उनका कहना है- शव के पैर जमीन को छू रहे थे और चेहरे पर भी चोट के निशान है। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव को नीचे उतारा और बाड़मेर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया- घटना आरजीटी थाना क्षेत्र के नोखड़ा के सरकारी कॉलेज में हुई। बाड़मेर शहर के मोहनजी क्रेसर निवासी जगदीश कुमार (50) पुत्र डामराराम की ड्यूटी नोखड़ा के राजकीय कॉलेज में चौकीदार के रूप में लगी हुई थी। वह कॉलेज परिसर में ही रहता था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे कॉलेज स्टाफ पहुंचा तो गार्ड का शव सीढ़ियों की रेलिंग से लटका हुआ नजर आया। इसके बाद स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतार कर प्राइवेट गाड़ी से बाड़मेर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
मृतक के जवाई राजेश कुमार का कहना है- मंगलवार को ससुर जगदीश कुमार छुट्टी से नोखड़ा ड्यूटी पर गए थे। आज सुबह हमें सूचना मिली कि सीढ़ियों की रेलिंग से लटके हुए है। वहां पर पहुंचे और देखा तो उनके घुटने जमीन से टच थे। चेहरे पर चोट का निशान भी है।
उन्होंने कहा- हमें अंदेशा है कि किसी ने उन्हें मार कर लटकाया है। हमारी एक ही मांग है कि सही से जांच कर हमें न्याय दिलाए। उन्होंने बताया कि मृतक पहले बालोतरा के राजकीय कॉलेज में पोस्टेड था और 2 सितंबर को ही उसकी पोस्टिंग नोखड़ा के गवर्नमेंट कॉलेज में हुई थी। वह मंगलवार को ही घर से छुट्टी के बाद नोखड़ा कॉलेज लौटा था। मृतक के तीन बेटियां है, जिनकी शादी हो चुकी है। वहीं एक बेटा है, जो सिलाई का काम करता है।
आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया- प्रथम दृष्टया सुसाइड केस है। फिर भी पूरे मामले की जांच कर रहे है। परिजन जैसी रिपोर्ट देंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।