logo

गद्धमुक्त सड़क के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।


फाफामऊ। शांतिपुरम और फाफामऊ की सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर मा विधायक हर्ष बाजपेई जी का प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। त्योहार और फाफामऊ के ऐतिहासिक मेला को देखते हुए गड्ढा मुक्त कराने का आश्वासन नगर आयुक्त महोदय ने दिया। मौके पर अरुण शुक्ला विधायक प्रतिनिधि, अमित मिश्रा, देवविनायक, राहुल शुक्ला और शैलेश प्रजापति गंगा सफाई अध्यक्ष मौजूद रहे।

6
4532 views