logo

कानपुर में असामाजिक तत्वों की ट्रेन पलटाने की एक और कोशिश। फिर ट्रैक पर रखा सिलेंडर, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई ट्रेन

कानपुर से 35 किमी दूर प्रेमपुर स्टेशन के पास अराजक तत्वों ने ट्रैक पर 5 किलो का नया गैस सिलेंडर रखा था। कानपुर से मालगाड़ी लेकर निकले लोको पायलट ने ट्रैक पर गैस सिलेंडर को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, मालगाड़ी जब रुकी तब सिलेंडर से इंजन की दूसरी महज 10 फिट की थी। हालांकि गैस सिलेंडर खाली था। रेलवे के सीनियर अफसर, GRP, RPF, पुलिस और डॉग स्क्वायड भी मौके पर मौजूद है।

7
3445 views