logo

अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ अभियान में थाना हथीन पुलिस ने गाडी वेन्यू सवार आरोपी को अवैध हथियार सहित धरा।*

आरोपी से एक देसी कट्टा एवं एक देशी पिस्तौल तथा दो खाली कारतूस बरामद।

संवाददाता :- Ompal Sharma

पलवल: 22 सितंबर, चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत गत दिनांक 21 सितम्बर 2024 को थाना हथीन अंतर्गत चौकी मंडकोला प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार व उसकी की टीम जिसमें एएसआई वाहिद खान शामिल है ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर चौकी क्षेत्र अंतर्गत हथीन रोड मंढनाका मोड पर नाकावन्दी कर गाडी न0. HR 30 U 6779 वेन्यू सवार आरोपी मोहन उर्फ मोमेश पुत्र रतन सिंह निवासी धतीर थाना गद्‌पुरी जिला पलवल को देशी कट्टा अवैध हथियार सहित काबू किया। उक्त हथियार गाडी की तलाशी लेने पर वेन्यू गाड़ी के डेस बोर्ड से बरामद हुआ। अवैध हथियार देशी कट्टा तथा वेन्यू गाड़ी को कब्जा में लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना हथीन में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई।

प्रभारी मंडकोला चौकी अनिल कुमार ने बतलाया कि इसके उपरांत आरोपी से गहन पूछताछ में आरोपी से एक देसी पिस्टल एवं दो चले हुए खाली कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी से बरामद अवैध हथियार के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

0
10 views