logo

'वॉइस ऑफ बालेश्वर' ने दी 'सेबाश्री सम्मान'

जलेश्वर। आज जिला स्तरीय संगठन 'वॉइस ऑफ बालेश्वर' ने जलेश्वर IIC श्री मानस कुमार देव को 'बालेश्वरिया' सेबाश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। संगठन के कार्यकर्ता स्थानीय जलेश्वर पुलिस स्टेशन पहुंचे और श्री देव को जवाब, गुलदस्ते और प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर सदस्य रंजीत पांडा, साम्य रंजन पाणिग्रही, अभिषेक बेहरा, सुशांत सेठी, मीर नसीम अली, शुभदीप चक्रवर्ती, शुभदीप चक्रवर्ती उपस्थित थे।

126
14774 views
  
4 shares