logo

मन्दिर के बाहर से सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला.. दोनों क़ी मौत

UP में कानपुर स्थित आनंदेश्वर मंदिर के बाहर सो रहे साधू वेशधारी बुजुर्ग दंपति को अज्ञात वाहन ने कुचलकर मार डाला। मूलरूप से सजेती थाना क्षेत्र के बांध गांव निवासी निर्भय चंद उर्फ सीताराम (70), पत्नी शांति देवी (65) की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सीताराम पत्नी शांति के साथ ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थिति आनंदेश्वर (परमट) मंदिर परिसर में भिक्षा मांग कर जीवन-यापन करते थे। बीती रात दंपति मंदिर परिसर के बाहर सड़क के किनारे सो रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। यह हादसा है या हत्या पुलिस इस मामले क़ी जाँच कर रही है।

29
5890 views