logo

पसंद से नहीं हुई राजनीति मैं एंट्री मजबूरी के कारण हुई

कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना सीट से मैदान में उतरी हैं. फोगाट कहती हैं कि राजनीति में उनकी एंट्री पसंद से नहीं, बल्कि मजबूरी के कारण हुई है. इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ एक विशेष इंटरव्यू में विनेश ने राजनीति में आने के अपने फैसले से लेकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के निर्णय तक पर बात की.

विनेश फोगाट ने बताया, 2024 ओलंपिक के बाद परिस्थितियों ने मुझे इस निर्णय (चुनाव लड़ने) पर मजबूर किया. लोगों की मांग थी कि मैं उनके लिए, उनके बच्चों के लिए और अपने अंदर के योद्धा को जीवित रखने के लिए आगे आऊं.

विनेश ने कहा, मेरा यह फैसला हाई-प्रोफाइल पहलवानों के विरोध के बाद न्याय के लिए निरंतर लड़ाई से जुड़ा है. हम मुश्किलों का सामना करने के बावजूद रिजल्ट देने में विफल रहे हैं.

#HaryanaElection #VineshPhogat #ATCard

3
6803 views