यूपी के कानपुर में घर में घुसकर सरेआम हत्या। पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP के कानपुर गोविन्द नगर में जेल से छुटकर आए बदमाशों ने सरेआम साहिल पासवान को पीट पीटकर मार डाला। साहिल क़ी बहन मुस्कान इन बदमाशों के खिलाफ एक मुकदमे में गवाह है। गवाही से रोकने के लिए यह बदमाश साहिल क़ी घेराबंदी कर रहे थे। सरेआम हत्या क़ी वीडियो भी वायरल हो रही है। हत्या के मामले में पुलिस ने विक्रम वाल्मीकि,विवेक, अक्षय,प्रीतम गौतम अरेस्ट है।