logo

बिजली के करंट से हुई युवक कि मौत

न्यूज अपडेट फ़िरोज़ाबाद

थाना जसराना क्षेत्र झपारा में छत पर नहाने गये युवक की विद्युत करंट से हुई मौत

सूचना पर पहुँची थाना पुलिस शव पोस्टमार्टम को लेकर आई जिला अस्पताल

थाना जसराना क्षेत्र झपारा निवासी 30 वर्षीय आरिफ अली पुत्र शरीफ अली है मृतक का नाम

घर काम से लौट कर आया था इसी दौरान छत पर रखी टंकी के पास नहाने गये, तभी लगा करंट, ततकाल मृत

बताया गया मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जिनमें एक जन्म से अंधा

एक भाई और मां की पहले ही हो चुकी मौत

रिपोर्टर Rajesh Yadav Firozabad up

123
12385 views