
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आक्रोश रैली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक दिवसीय सभा एवं आक्रोश रैली झारखंड के सभी जिला केंद्र पर यह आक्रोश कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला के सभी केंद्रों से कार्यकर्ता अपना भागीदारी निभाई विषय बिंदु 1 कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त करने के लिए
2 स्वस्थ व्यवस्था में भ्रष्टाचार करना बंद करो
3 युवाओं को रोजगार देना होगा
4 कोलन विश्वविद्यालय सभी महाविद्यालय में समय से सेशन कराया जाए
5 सभी महाविद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति किया जाए
6 महिलाओं पर अत्याचार करना बंद करो
7 शिक्षा की व्यापरीकरण बंद करो
8 विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री बांटना बंद करो
9 सभी कॉलेजों में कॉमन रूम हो छात्र एवं छात्रा के लिए
10 UG 2017 से अब तक का 1 सेमेस्टर से लेकर 4 सेमेस्टर तक फिर से एग्जाम लिया जाए जो की एक विषय छूटा हुआ है
इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनजाती प्रमुख श्रीमान प्रमोद रावत जी , प्रांत छात्रावास प्रमुख श्री शशि भूषण , जिला संयोजक अविनाश कुमार , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री राजाराम बूबोंगा इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित