logo

प्रयागराज मांडा नवयुवक व्यक्ति की हार्ट अटैक आने से मौत

बीती रात लगभग 9:00 बजे कौशलेश कुमार पटेल अधिवक्ता हाई कोर्ट गांव बहेलियापुर के रहने वाले है इनके पुत्र पीयूष कुमार पटेल अधिवक्ता इलाहाबाद अचानक रात 9:00 बजे बाथरूम में गए हुए थे और उन्हें अचानक झटका आया और जमीन पर गिर पड़े मौके पर उनके घरवाले अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उनको मृत्यु घोषित कर दिया और बताया डॉक्टर ने कहा कि जो नवयुवक के आजकल मौते हो रही हैं वह हार्ट अटैक से हो रही है

224
29241 views