logo

डीग पुलिस की बड़ी कार्रवाई

*डीग जिला में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
सगीर खांन। YouTube ,
ARMAN BADGUJAR NEWS
डीग कामां
भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश व डीग पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में चलाया जा रहा ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत जुरहरा व पहाड़ी थाना पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है वहीं पहाड़ी पुलिस की दूसरी कार्रवाई में नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार मुलजिम आकिल पुत्र श्री जसमाल उर्फ़ बनिया उम्र लगभग 18 साल जाति मेव निवासी घीसेडा थाना पहाड़ी जिला डीग। को भी गिरफ्तार किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस थाना कुम्हेर द्वारा तीन मोटरसाइकिल चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है कुम्हेर थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि उनकी गैंग क्षेत्र में सक्रिय है जो मौका मिलने पर बाइकों की चोरी कर लेते हैं जिनको गिरफ्तार‌ कर लिया गया है आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं -:
1, रवि जांगिड़ पुत्र रजनीश जांगिड़ उम्र 22 साल जाति जांगिड़ निवासी कारीगर मोहल्ला वजीरपुर जिला गंगापुर सिटी 2, हेमराज उर्फ हेमू पुत्र संजय सिंह उम्र 19 साल जाति जाट निवासी खेड़ी देवी सिंह, थाना नदबई जिला भरतपुर 3, कृष्णकांत पुत्र जवान सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी खानपुर थाना वैर जिला भरतपुर गिरफ्तार कर मुलजिमानों से अनुसंधान जारी है।
वही जुरहरा पुलिस ने तीन साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पांच एंड्राइड मोबाइल व 5 फर्जी सिम कार्ड जप्त किए हैं। जुरहरा थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर भोले भाले लोगों से पेन पेंसिल के नाम पर व जॉब दिलाने के नाम पर तथा गलती से रुपए डाल जाने के बात कहकर उनसे अपने फर्जी बैंक अकाउंट में रुपए डलवा कर साइबर ठगी करते थे। जिनको विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं-
1,साजिद पुत्र शौकत जाति फकीर उम्र 24 साल निवासी कस्बा जुरहरा थाना जुरहरा जिला डीग 2, राशिद पुत्र वहीद जाति फकीर उम्र 25 साल निवासी कस्बा जुरहरा थाना जुरहरा 3, शाहरुख पुत्र रहमी जाति में उम्र 20 साल निवासी ग्राम लाडलाका थाना जुरहरा जिला डीग को गिरफ्तार किया गया है। आगे आपके लिए बता देता हूं कि दो साइबर ठगों को पहाड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है पहाड़ी थानाधिकारी बनीसिंह ने बताया कि फर्जी नंबरों से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर योजनाबद्ध तरीके से भोले भाले लोगों को सिक्योरिटी गार्ड व नौकरी दिलाने की विभिन्न सोशल साइट पर पोस्ट डालकर वह न्यूड वीडियो बनाकर सेक्सचैट के द्वारा लोगों को फंसा कर उनसे अपने फर्जी फोनपे गूगलपे व फर्जी बैंक अकाउंट में रुपए डलवाते थे आगे जानकारी मिली है कि इन ठगों से 54000 नगद व पांच एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी 1,साहिल पुत्र जमशेद जाति मेव उम्र 24 साल निवासी गांव सोमका पुलिस थाना पहाड़ी 2, यूनुस पुत्र आस मोहम्मद जाति मेव उम्र 38 साल निवासी गांव कठोल पुलिस थाना पहाड़ी जिला डीग। पहाड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है

0
483 views