logo

नीलम करवरिया विधायक मेजा आज रात को देहान्त हो गया


रिपोर्ट।। कुलदीप कुमार ,प्रयागराज


●दुखद समाचार●*

*`विधायक नीलम करवरिया जी का निधन••••`*

*प्रयागराज । मेजा विधानसभा सीट से बीजेपी कि विधायक रहीं नीलम करवरिया जी का बीमारी के चलते निधन हो गया! उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी थी!अस्वस्थता के कारण वह कुछ दिनों से हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं! हालत ज्यादा गंभीर होने से डॉक्टर ने गुरुवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया था!लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था! देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पंहुचने लगे।उनकी दो बेटियां समृद्धि व साक्षी करवरिया और एक बेटा सक्षम है! नीलम करवरिया जी मृदुभाषी और जनप्रिय नेता थीं, उनकी मृत्यु से अपार क्षति हुई है!*
*ईश्वर नीलम करवरिया जी कि आत्मा को शान्ति व मोक्ष प्रदान करे और अपने श्री चरणों में स्थान दे!!*

104
9887 views