logo

नवादा जिले मे 112 पुलिस टीम पर एक सप्ताह के अंदर दूसरा घटना, मारपीट मे कई पुलिस कर्मी घायल

नवादा जिले मे 112 पुलिस टीम पर लगातार हमले किये जा रहे है एक सप्ताह के अंदर नवादा जिले मे 112 पुलिस टीम पर दो बार मारपीट और 112 पुलिस गाडी के शीशे तोड़े और पेट्रोलिंग मे ड्यूटी पीरियड मे पुलिस वाले के साथ बेरहमी से मारपीट किया गया आपको बताते चले पूर्व मे रोह प्रखंड के विजयनगर मे किराया को लेकर दो लोगों के साथ मारपीट किया गया था तत्पश्चात टोटो के चालक ने 112 पर कॉल कर किराया नहीं देने का शिकायत किया मौके पर 112 की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों को रोह थाने लेकर जा रहे थे और जैसे ही विजयनगर गाँव से होकर पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी गाँव वालो ने 112 पुलिस वाहन पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे भी भोड़ दिए प्रशासन ने चिन्हित कर वहाँ के लोगों पर उचित करवाई कर मामला दर्ज किया वही गुरूवार को नवादा जिले के नारदीगंज थाना के कहुहारा गाँव के पास से 112 police टीम पर चालक और ड्यूटी मे तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना के बाद जिला प्रशासन ने घटना की जाँच कर कई लोगों को हिरासत मे लिया गया है।

109
6279 views