उपायुक्त कार्यालय में 70 ने किया स्वैच्छिक रक्तपान
चंडीगढ़ 27 सितंबर - अनिल शारदा :-स्थानीय उपायुक्त कार्यालय में वीरवार को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ब्रांच ने विश्वास फाउंडेशन के साथ मिलकर इसका सफल आयोजन किया। यहां पर 115 स्वैच्छिक रक्त दान वीरों ने भाग लिया. उक्त रक्तदान शिविर में 70 यूनिट्स रक्त एकत्रित इकट्ठा किया गया।स्थानीय जीएमसीएच सेक्टर-32 से यहां पर डॉक्टरों और सहायकों की टीम पहुंची थी। सभी रक्त दान वीरों का सम्मान और धन्यवाद किया गया llPost navigationPrevious: