ईंटाली गांव की खो खो खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन
मातृभूमि विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय ईंटाली के खिलाड़ियों ने खेल कूद प्रतियोगिता मे प्रतिभा दिखाते हुए। राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन करवा दिया। इसमें विद्यालय की छात्रा परी जणवा 14वर्ष व सेजल मेनारिया 17 वर्ष खो खो टीम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। एक बालिका बूंदी व एक बालिका जयपुर खेलने गई। इन बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय संचालक ओम प्रकाश सोनी प्रधानाध्यापिका मैना स्वर्णकार व कोच राजेश जणवा ने बधाई दी।