logo

आगामी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न ।

जावद। आगामी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमे आगामी
त्योहार नवरात्रि, दशहरा सहित विभिन्न त्यौहार
आपसी भाईचारे के साथ मनाये शासन की सभी
गाईलाइन का पालन करते हुऐ व कोई भी
आपराधिक गतिविधि होने पर प्रशासनिक
अधिकारीयो को सूचना दे। यह बात जनपद सभा
कक्ष मे आयोजित शांति समिति की बैठक मे
जावद एसडीएम राजेश शाह ने कहा एव
प्रशासनिक अधिकारीयो ने कहा कि कोई भी
आपराधिक गतिविधियों को अंजाम न दे व कोई
आपराधिक गतिविधियां हो रही है तो पुलिस को
सूचना दे। बैठक में विभिन्न विषयो पर उपस्थित लोगो ने अपनी राय दी। इस अवसर पर एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे, थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, नप अध्यक्ष सोहनलाल माली, सीएमओ जगजीवन शर्मा,
पटवारी कमल खेमानी, दिलीप सिंह चुंडावत, नरेन्द्रसिंह अवासा, सहित प्रशासनिक अधिकारी, गरबा मंडल के सदस्यगण, विभिन्न समाज के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिकगण, पत्रकारगण शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

29
2678 views