
*जनसंपर्क कार्यक्रम आशियाना सोसायटी हुड्डा सेक्टर, 2 : मुट्ठी बांधकर जयकारे लगवाएं :- गौरव गौतम*
*ब्यूरो संवाददाता:- ओमपाल शर्मा*
पलवल :- 29 सितंबर, जनसंपर्क कार्यक्रम विधानसभा 2024 पलवल गौरव गौतम बीजेपी कैंडिडेट आशियाना सोसायटी हुड्डा सेक्टर 2 सुबह 10:00 बजे के प्रोग्राम में नागरिक सम्मान कार्यक्रम व समिति के मूलभूत अधिकारियों ने मिलकर गौरव गौतम का अभिनंदन व स्वागत किया
एक बड़े फूलों की माला पहनकर गौरव गौतम को अभिनंदन करते हुए समिति की कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से जयकारे लगाएं और गौरव गौतम ने भाषण देते हुए बताया कि वह इस समिति का पुराना नागरिक है। और भली भांति इस सोसाइटी में जो भी विकास कार्य करवाने हैं।
उनको पहले कलम से पूरा किया जाएगा और हर एक नागरिक को समान नजर से देखा जाएगा गुंडागर्दी का आलम खत्म किया जाएगा भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा
गौरव गौतम ने जय कार्य के साथ ही कहा कि भैया हाथ उठाकर मेरे को जयकारा मत लगाओ
मुट्ठी बांधकर जयकारा लगाओ क्योंकि हाथ में बड़े नुकसान कर हैं। पिछले 10 साल में वह नुकसान आप बर्दाश्त से बाहर है।
मुट्ठी बांधकर जयकारा लगाना चाहिए जिससे हिम्मत और हौसला दोनों बुलंद होते हैं।
समिति के अभिनंदन कार्यक्रम में प्रधान मुकुल जैन ने गौरव गौतम का अभिनंदन किया और समिति के अन्य अधिकारियों ने मिलकर गौरव गौतम का भी अभिनंदन किया
जो कि इस प्रकार है। सचिन अग्रवाल, अंशुल सिंगला, नरेश मलिक, अवधेश कंसल, लक्ष्मी नारायण, दलजीत शर्मा, सुनील तायल राहुल अग्रवाल जी, यश गुप्ता, विपुल जैन, दिव्याकांत तायल, विनोद, दुर्गा बंसल मयंक चौधरी, उमेश गोधरानिया, इत्यादि
महिला मोर्चे की महिला अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं ।
मालती जैन, रचना गर्ग, श्वेता सिंगला, सरिका गुप्ता, सोनू तायल, इत्यादि मातृशक्ति ने इस कार्यक्रम में शोभा बढ़ाई ।