logo

नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी आंदोलन सफल

हमारे नोखा विधानसभा परिवार के लाड़ले बेटे शहीद सैनिक श्री रामस्वरूप कस्वां जी की शहादत को न्याय दिलाने हेतु बीकानेर में पिछले चार दिनों से किये जा रहे आंदोलन में आप सभी के प्रयास रंग लाये और आज शहीद के परिवारजनों‌ सहित संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ हुई प्रशासन की वार्ता सफल रही और सभी मांगों पर आपस में सहमति बन गई है, जिसमें अन्य मांगों की स्वीकृति के साथ ही शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी शामिल हैं..
शहीद सैनिक श्री रामस्वरूप जी कस्वां की पार्थिव देह अंतिम संस्कार हेतु थोड़ी देर में कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल, बीकानेर से रवाना होकर देशनोक, जांगलू के रास्ते ग्राम पांचू पहुंचेगी..!

शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने हेतु आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारें..!!🙏

शहीद रामस्वरूप कस्वां अमर रहें, अमर रहें, अमर रहें..!🙏

सुशीला रामेश्वर डूडी
विधायक नोखा

0
250 views