logo

ग्वालियर जिला शालेय तैराकी और वाटर पोलो प्रतियोगिता का हुआ समापन डीआईजी ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी ने प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला

ग्वालियर 29 सितम्बर 2024, 68वीं जिला शालेय तैराकी और वाटर पोलो प्रतियोगिता का समापन हो गया। भारतीयम विद्या निकेतन शिवपुरी लिंक रोड में हुए इस समापन समारोह में ग्वालियर रेंज के डीआईजी श्री अमित सांघी चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे।


इस मौके पर डीआईजी ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती अंजलि गुप्ता बत्रा,वरिष्ठ पत्रकार श्री रमन शर्मा, स्विमिंग के हेड कोच सचिन पॉल, नगर निगम की सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान,जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग श्री आरके सिंह और भारतीय विद्या निकेतन के डायरेक्टर श्री उमेश मिश्रा व भी मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर ग्वालियर डीआईजी श्री अमित सांघी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब लोगों का पूरा जोर पढ़ाई पर ही हुआ करता था। लेकिन अब नजरिया बदला है। लोग स्पोर्ट्स में करियर बना रहे हैं। उन्होंने कहां की मध्य प्रदेश में ग्वालियर ग्वालियर भोपाल और इंदौर में स्पोर्ट्स अकैडमी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। पेरिस ओलंपिक खेलों में भी भारत में कई मेडल जीते हैं। डीआईजी ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी ने प्रतिभागियों से कहा वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी फोकस करें। क्योंकि खेलकूद में भी काफी संभावनाएं हैं। आप सभी मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर डीआईजी ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनकर उन्हें सम्मानित भी किया।
ग्वालियर से दीपक कुमार जायसवाल

30
5245 views