logo

श्री राम नाटक क्लब की मीटिंग अध्यक्ष सोनू सेठी को बनाया गया

आज रावला मंडी में श्री राम नाटक क्लब की मीटिंग की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान सोनू सेठी को बनाया गया और उपप्रधान रवि खन्ना को बनाया गया कोषाध्यक्ष सोनू खरोड़ सहकोषाध्यक्ष राजेश जी बागड़ी मनदीप जी महावर सचिव मुकेश जी खन्ना डायरेक्टर रोहित जी बागड़ी मंच संचालन देवेंद्र जी पूनड व बिट्टू जी प्रेमी क्लब संरक्षक अरुण जी कटारिया को बनाया गया रामलीला ध्वजारोहण सोमवार शाम 6:00 किया जाएगा रामलीला में कलाकार तिलोक जी अग्रवाल सोनू अग्रवाल प्रेम जी डॉक्टर विनोद कड़वा आनंद गोविंद धीलोड विक्रम जी कंडियर मनदीप जी सोनू अरोड़ा मोनू अरोड़ा संजय गिरधर संजय टांटिया व अन्य कलाकार भी मौजूद थे (vidya devi लेखावत)

59
5980 views
1 comment  
  • Chanchal

    Congratulations 🎉 सेठी जी