श्री राम नाटक क्लब की मीटिंग अध्यक्ष सोनू सेठी को बनाया गया
आज रावला मंडी में श्री राम नाटक क्लब की मीटिंग की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान सोनू सेठी को बनाया गया और उपप्रधान रवि खन्ना को बनाया गया कोषाध्यक्ष सोनू खरोड़ सहकोषाध्यक्ष राजेश जी बागड़ी मनदीप जी महावर सचिव मुकेश जी खन्ना डायरेक्टर रोहित जी बागड़ी मंच संचालन देवेंद्र जी पूनड व बिट्टू जी प्रेमी क्लब संरक्षक अरुण जी कटारिया को बनाया गया रामलीला ध्वजारोहण सोमवार शाम 6:00 किया जाएगा रामलीला में कलाकार तिलोक जी अग्रवाल सोनू अग्रवाल प्रेम जी डॉक्टर विनोद कड़वा आनंद गोविंद धीलोड विक्रम जी कंडियर मनदीप जी सोनू अरोड़ा मोनू अरोड़ा संजय गिरधर संजय टांटिया व अन्य कलाकार भी मौजूद थे (vidya devi लेखावत)