logo

कोशी कमला नदी बिहार

बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी

♦️ कोसी नदी 724 किलोमीटर लंबी है।
♦️ भारत-नेपाल की सुपौल बॉर्डर पर बने भीमनगर बराज से कोसी बिहार में आती है।
♦️ 25 अप्रैल, 1954 को भारत-नेपाल के बीच भीमनगर बराज बना था।
♦️ कोसी नेपाल के पहाड़ों से शुरू होती है।
♦️ नेपाल, तिब्बत होते हुए ये बिहार में आती है।
♦️ बिहार ने इसके कई विनाशकारी रूप देखे हैं, इसलिए इसे "बिहार का शोक" भी कहा जाता है।
♦️ कोसी हिमालय पर्वतमाला में 7000 मीटर की ऊँचाई से अपनी यात्रा शुरू करती है।
♦️ कोसी का ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र नेपाल और तिब्बत में पड़ता है।
♦️ दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट और कंचनजंगा जैसी पर्वतमालाओं से कोसी गुजरती है।
♦️ नेपाल में कोसी को सप्तकोसी के नाम से जानते हैं।
♦️ कोसी में नेपाल की 7 नदियाँ इन्द्रावती, सुनकोसी, तांबा कोसी, लिक्षु कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी और तामर कोसी मिलती हैं।
♦️ ये नदियाँ भारत-नेपाल सीमा से लगभग 48 किलोमीटर उत्तर कोसी में मिलती हैं।

#Kosi #KosiRiver #KosiBarrage #Facts

0
498 views