logo

उचाना विधानसभा क्षेत्र हरियाणा

आज जन संघर्ष मंच हरियाणा की टीम ने कामरेड पाल सिंह के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा चुनाव के अवसर पर सभा की। लोगो को मिले । तथा चुनावी रैली की उचाना -37 से कामरेड पाल सिंह को विजयी बनाने के लिए गैस सिलेंडर के सामने वाले बटन को दबाएं व अपने वोट का मजदूर वर्ग की राजनीति को आगे बढ़ाने का काम करें। इस प्रचार में कामरेड पाल सिंह, दिलबाग, संदीप , बेद, रामावतार , रणधीर, उषा, चंद्र रेखा व बसंती देवी आदि साथियों ने भाग लिया। मांडी गांव के साथी दिलशेर ने भी कामरेड पाल सिंह के चुनाव में बढ़ चढ़ कर समर्थन देने का आह्वान किया। इन्कलाब जिंदाबाद! शहीद भगत सिंह अमर रहें

0
19 views