logo

शांति समिति की बैठक संपन्न

*नवदुर्गा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न।*
मगरोंन। नवदुर्गा उत्सव आयोजन मानने के थाना मगरोंन में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे दुर्गा पूजा बैठकी से लेकर बिशर्जन तक पूर्ण रूप रेखा बनाकर अपने, विचार थाना प्रभारी बी एल पटेल के द्वारा रखे गए और सभी समिति पंडाल वालो से शांति पूर्वक और अनुशासन के अनुरूप नवदुर्गा उत्सव मनाए रात्रि और दिन के समय में माता के पंडा माता के पास उपस्थित रहेंगे, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, और दशहरा चल समरोह में अस्त्र शास्त्र पर प्रतिबंध होगा और, हर पंडाल पर प्रतिदिन शांति व्यवस्था हेतु पोलिश गस्त रात्रि समय में किया जाएगा, ताकि सभी जगह पर होने वाले देवी जागरण में आने जाने वाले श्रद्धालो को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। दशहरा उत्सव में सभी दुर्गा समिति के लोग बारी बारी से घाटों पर विसर्जन करे, किसी भी प्रकार की भगदड़ न मचाए, विसर्जन स्थल पर पोलिश व्यवस्था और सुरक्षा किट थाना मगरोंन की तरफ से उपलब्ध रहेगी, बच्चे विसर्जन स्थल पर नही जायेंगे, इस अवसर पर तिलक सिंह राजपूत मूरत सिंह, करन सिंह, सजमण सिंह, धीरज सिंह, मदन सिंह, कदीर खान, जय सींग मम्मा टेंट वाले राजू सिंह विक्टर और सभी पत्रकार साथी बैठक में उपास्थित रहे।

185
2337 views