पंजाब के मोगा की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही
लोकेशन मोगा पंजाब रिपोर्ट हरपाल सिंह सहारन
नशा तस्करो की 75 लाख के करीब दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी की सीज
मामला मोगा जिले के अजितवाल में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव तलवंडी मालिया प्रितपाल सिंह और कस्बा कोटी सेखां की रहने वाली मलकीत कौर जो की विधवा है और इन दोनों की प्रॉपर्टी जिसकी अनुमानित कीमत करीब 75 लाख 50हजार रुपए की बताई जा रही है जिसको मोगा पुलिस की ओर से आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है।
पीसी बाइट बालकिशन (एसपीडी मोगा)