logo

विस्फोटक पदार्थ से गोवंश को घायल करने के तीनों आरोपी गिरफ्तार

रावलामंडी, गांव 22 केडी की रोही में 23 सितंबर की रात को विस्फोटक पदार्थ के चबाने से जख्मी हुई दो गोवंश के आरोपियों को पुलिस ने 8 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मंगलवार शाम को थाने में अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला ने पत्रकारों को बताया कि तीनों आरोपी सुभाष चंद्र पुत्र इमीलाल कुम्हार, श्रवण पुत्र बासी 23 केडी व सुरेंद्र माड्रराम बावरी निवासी 23 पुत्र राजपाल बावरी 16 केएनडी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि खेत मालिक 23 केडी निवासी सुभाष चंद्र पुत्र ईमीलाल कुम्हार का खेत तारबंदी के पास पड़ता है। फसल का

अमृतधारी सिख को जबरन घर ल उन्होंने इस घटना में क्षेत्रीय विधायक की शह होना बताते हुए कहा कि गांव 25 एनपी में मछलियां पकड़ने गाए युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर मारपीट की थी। उसी रंजिश में ज्ञानी राम सिंह को आरोपी उठाकर घर ले गए और वहां महिलाओं से मारपीट करवाई। ज्ञानी की दस्तार उतारी गई और केश की बेअदबी भी की गई।

• आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। पूछताछ की जा श्योपत बावरी, रणजीत राम कंवरिया बावरी के विरुद्धम रोष व्यक्त कर रही सिख जत्थेबंदियों ने धरना समाप्त कर

जानवरों से बचाव करने के लिए सुभाष चंद्र ने श्रवण व सुरेंद्र से संपर्क किया। श्रवण व सुरेंद्र ने सुअरों से फसल का बचाव करने के लिए विस्फोटक सामग्री के बनाए सुतली बंब खेत के चारों तरफ रखने की सलाह दी। सुभाष चंद्र ने श्रवण कुमार व सुरेंद्र को विस्फोटक सामग्री खेत के चारों तरफ रखवाने के लिए रुपए दिए थे। इसी विस्फोटक पदार्थ को 23 सितंबर की रात को दो गोवंश ने घास के साथ चबा लिया इससे दोनों के जबड़े टूट गए और जीभ बाहर निकल आई। चावला ने बताया कि इस संबंध में 9 एसकेएम के अमित भादू पुत्र रामेश्वर भादू ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

19
8974 views