धूमधाम से मनाई गांधी जयंती शास्त्री जी को किया याद
एटा संवाददाता
नगर के प्रतिष्ठित बीपीएस पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया I कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार एवं प्रधानाचार्य जिम थॉमस ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण करके किया I
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया I स्कूल प्रधानाचार्य ने गांधी जी के आदर्शों और शास्त्री जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला और उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया I
इस अवसर पर लिली कुट्टी प्रधानाचार्य (JKRS), विशाल कुलश्रेष्ठ (उप प्रधानाचार्य), शालिनी पीटर (कोऑर्डिनेटर), बृजेश यादव, दिनेश पुंडीर, राजकुमार यादव, हर्ष Chait, अपर्णा शर्मा,अजय यादव, सूर्य प्रताप, अजीत सिंह, पुष्पेंद्र यादव, रघुवीर सिंह एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा I