logo

26 जनवरी को दुसौती ग्रामसभा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ


26 जनवरी को दुसौती ग्रामसभा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ जिसमें उद्घाटन मैच टीम कोड़रा और दुसौती के मध्य खेला गया।

टीम कोड़रा के कप्तान महेंद्र कोड़रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया और दुसौती ने निर्धारित 10 ओवर में 77 रन बनाएं जिसके जवाब में टीम कोड़रा ने 8 ओवर में ही 4 विकेट खोकर मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

133
21918 views
  
3 shares